गंगापार, जून 27 -- क्षेत्र के प्रयागराज रीवा हाईवे स्थित इरादतगंज में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस लाखों के जेवर और हजारों नकदी पार कर दिया। घटना के समय घर के सभी लोग दूसरे तल में एसी लगे कमरे में सो रहे थे। घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज निवासी हिदायत उल्ला का मकान प्रयागराज रीवा हाईवे पर स्थित है। गुरुवार की रात घर के सभी लोग गर्मी के चलते दूसरे तल के एसी लगे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच देर रात चोर घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी को तोड़ अंदर घुस गए और ऊपर जाने वाले जीने के दरवाजे को बाहर से ही बंद कर लिया। कमरों के ताले तोड़ घुस गए और संदूक, सूटकेस, अलमारी को खंगाल उसके अंदर रखे आधा दर्जन सोने की अंगूठी, दो सोने के हार और कान नाक में पहनने वाले सोने के जेवर के साथ भारी मात्रा ने चांदी के जेवर और पचास हजार नकदी पार...