सूरत, सितम्बर 15 -- गुजरात के सूरत शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जहांगीरपुरा इलाके में एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने शनिवार रात छापेमारी करके इस धंधे का खुलासा किया। होटल में थाईलैंड की 13 लड़कियों को बरामद किया गया जिनके जरिए यह हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। होटल से पांच ग्राहक और चार स्टाफ समेत नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर ए एन गाबानी की टीम होटल में चौथे फ्लोर पर पहुंची तो पाया कि होटल का दरवाजा अंदर से बंद है। सेक्स रैकेट चलने की पुख्ता जानकारी होने की वजह से पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और आरोपियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें होटल मैनेजर रूपेश मिश्रा उर्फ मैक्सी और बिपिन बाबारिया उर्फ बंटी, संजय...