श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। टेंट की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी गए सामान बरामद कराए जाए की मांग की है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी राज कुमार पुत्र बच्चाराम गढ़ी चौराहे पर टेंट व डीजे की करता है। राज कुमार का पूरा परिवार गांव में घर पर रहता है जबकि वह खुद दुकान पर ही निवास करता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसके बेटे की तबियत खराब हो गई और घर से मोबाइल पर फोन आया तो वह घर चला गया। इस बीच चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया और लाखों का माल समेट ले गए। राज कुमार के अनुसार चोर दुकान से एक इनवर्टर बैटरी, दो डीजे मशीने, एक छोटा जनरेटर, पर्दा मशीन, बीस से अधिक लाइटें, खाना बनाने के बड़े भगोने और कई जरूरी...