संवाददाता, मार्च 22 -- अयोध्या में कुमारगंज के थाना क्षेत्र स्थित बड़ी नहर निवासी पूर्व प्रधान केशव यादव के पुत्र संतोष यादव के घर सशत्र बदमाशों ने धावा बोल दिया और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। प्रधान पुत्र को असलहे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। पति को पिटता देख छुड़ाने पहुंची महिला को भी बदमाशों ने पीटा और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। बेखौफ बदमाशों के सरगना की पहचान खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव पूरे बियसिया निवासी रोहन सिंह के रूप में हुई है। इसके पूर्व भी लगभग पखवाड़े पूर्व रोहन सिंह ने अपने साथियों के साथ बड़ी नहर पर ही दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सामने खड़ी बाइक को भी तोड़कर नष्ट कर दिया था। मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा...