झांसी, सितम्बर 27 -- यूपी के झांसी में एक पत्नी ने अपने ही पति को दूसरी महिलाओं से पिटवा दिया। खुद बाहर खड़ी होकर तमाशा देखती रही। दरअसल कुछ महिलाओं समेत 11 लोग एक घर में घुस गए और युवक को देखते ही उस पर टूट पड़े। युवक का कहना है कि घंटी बजने पर दरवाजा खोलते ही महिलाएं और पुरुष को मारने के लिए दौड़े। आरोप लगाया कि पत्नी ने ही गुलाबी गैंग से उसे पिटवाया और खुद बाहर खड़े होकर पूरा माजरा देखती रही। पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए आठ अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मोहल्ला पंचवटी कॉलोनी निवासी घनश्याम साहू प्राइवेट नौकरी करता है। उसका पत्नी मोहिनी से कोर्ट में विवाद चल रहा है। वह अपने बेटे-...