रुडकी, मई 30 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहनपुरा में पुराना दरवाजा हटवाने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनो पक्षों को झगड़ा न करने की चेतावनी दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में एक महिला का मकान वर्षों पुराना है। चार साल पहले मकान के बराबर में एक परिवार आकर रहने लगा था। आरोप है कि उसने महिला का दरवाजा हटाने के लिए कहा जिस पर विवाद हो गया। महिला ने बताया कि दरवाजा उसकी अपनी जमीन में लगा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि झगड़े की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...