आरा, मई 25 -- -गृहस्वामी छत पर और दालान में सोये थे, तभी चोरों ने दिया घटना को अंजाम जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पानापुर डेरा गांव में घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर जेवरात और नगदी की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार चोरों ने गणेश यादव के घर से शनिवार की रात करीब पांच लाख रुपये मूल्य के गहने, 50 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे परिवार के साथ खाना खाकर छत पर सोने चले गए, जबकि घर की महिलाएं दालान में सो रही थीं। सुबह जब परिवार के लोग अंदर कमरे में गये तो देखा कि दरवाजा की कुंडी टूटी हुई है और कमरे के अंदर रखे बक्से खुले हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिस बक्सा में घर के गहने और 50 हजार नकद रखा गया था, उसकी चोरों ने चोरी कर ली है। चोरों ने घर के कागजात और गृहस्वामी के पुत्र के...