रुद्रप्रयाग, नवम्बर 3 -- मुख्यालय से लगे दरमोला गांव में पांडव नृत्य में हर दिन पूजा-अर्चना के बाद पांडव नृत्य में पश्वा अवतरित हो रहे हैं। रात के आयोजन में ग्रामीण देव पश्वाओं से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। पांडव लीला में 6 नवम्बर को अस्त्र-शस्त्र का पूजन होगा और तब से पांडव अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य करेंगे। बीते 1 नवम्बर को इगास से दरमोला गांव में पांडव नृत्य का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रतिदिन रात को पूजा-अर्चना के साथ पांडव नृत्य कर रहे हैं। स्थानीय देवी-देवताओं के अवतरण के बाद सभी पश्वाओं को बारी-बारी आमंत्रित किया जा रहा है। पारम्परिक बाध्य यंत्रों की थाप पर अनेक पांडव पश्वा अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। देवी देवताओं के साथ ही पांडवों की आरती उतारी जा रही है। दरमोला पांडव चौक में रात 8 बजे से पांडव नृत्य को देखने के ल...