रुद्रप्रयाग, नवम्बर 21 -- भरदार क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरमोला में पांडव नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पांडव पश्वा प्रतिदिन पांडव अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य कर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं। जबकि हनुमान के छोटे-छोटे पश्वाओं का नृत्य भी दर्शकों को खूब भा रहा है। दूर दराज क्षेत्रों से पहुंच रही धियाणियां देव निशानों एवं पांडवों के दर्शन पाकर खुशहाली का आशीर्वाद ले रही है। पांडव नृत्य कमेटी दरमोला द्वारा पांडव चौक दरमोला में बीते बीस दिनों से पांड़व नृत्य का आयोजन चल रहा है। हर दिन पुजारी कीर्तिराम डिमरी बदरीविशाल, हीत, तुंगनाथ, मां चामुंडा, नागराजा, क्षेत्रपाल सहित कई देव निशानों की पूजा-अर्चना एवं आरती कर रहे है। प्रतिदिन शाम को आरती एवं जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। पांडव चौक की पूजा करने के बाद ही ...