रुद्रप्रयाग, नवम्बर 24 -- भरदार क्षेत्र के दरमोला गांव में चल रहे पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में दर्शक पांडव नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। सोमवार को नौगरी के कौथिग (गांव घूमने की परम्परा) के दौरान ग्रामीणों ने पांडव पश्वों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए। जबकि इसके बाद पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू किया। इस दौरान भगवान नागराजा के चांदी के जीनस की प्राण प्रतिष्ठा कर उसे चढ़ाया गया। दरमोला पांडव चौक में चल रहे पांडव नृत्य के दौरान सोमवार को नौगरी कौथिग का आयोजन हुआ। पांडव पश्वाओं ने गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने पांडवों के लिए घर में कई पकवान बनाए। पांडवों के लिए बनाए पकवान का भोग भगवान बद्री विशाल व शंकरनाथ देवता को लगाया, उसके बाद ही पांडव पश्वाओं ने इसे ग्रहण किया। पांडव समिति के अध्यक्ष विक्रम पंवार एवं कोषाध्यक्ष...