रुद्रप्रयाग, नवम्बर 12 -- भरदार क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरमोला में पांडव नृत्य को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। एक ओर दरमोला गांव और आसपास के गांवों के लोग पहुंच रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में बेटियां भी धियाण के रूप में मायके आई है। पांडव नृत्य में प्रतिदिन पांडव अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य कर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं। इस दौरान हनुमान के पश्वा का नृत्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है। पांडव नृत्य कमेटी दरमोला के सहयोग से पांडव चौक दरमोला में इन दिनों पांड़व नृत्य को लेकर माहौल भक्तिमय बना है। हर दिन पुजारी कीर्तिराम डिमरी भगवान बदरी विशाला, हीत, तुंगनाथ, मां चामुंडा, नागराजा, क्षेत्रपाल सहित कई देव निशानों की पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद ही पाण्डव नृत्य शुरू हो रहा है। पांडव पश्वा नृत्य वाले स्थल की पूजा करने के बाद ही नृत्य शु...