नवादा, मई 25 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र गोविंदपुर प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर स्थित दरमानियां बाजार इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है। सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि वाहन चालक रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं। जलजमाव की यह समस्या नई नहीं है, लेकिन इस बार हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सड़क का अस्तित्व ही कहीं खो गया लगता है। स्थानीय लोगों ने इससे बचाव के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस वजह से लोगों में आक्रोश है। बारिश का मौसम नहीं होने के बावजूद दरमानियां बाजार के बीचों-बीच पानी की बड़ी-बड़ी झीलें बन चुकी हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि आसपास के दुकानदार और स्थानी...