अररिया, अगस्त 20 -- ऐतिहासिक महावीरी महोत्सव व शोभा यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित डीजे पर प्रतिबंध, सीसीटीवी व ड्रोन की रहेगी नजर ,दरभंगा टोला में नहीं रहेगा कोई काउंटर मिलजुलकर ऐतिहासिक कार्यक्रम को बेहतरीन बनावें- एसडीओ हजारों पुलिस वालों की होगी तैनाती- एसडीपीओ नप को अपनी जिम्मेदारी का है एहसास- मुख्य पार्षद फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी 24 अगस्त को महावीरी महोत्सव पर निकलने वाली ऐतिहासिक शोभायात्रा व उमड़ने वाली लाखों रामभक्तों की भीड़ को लेकर मंगलवार को आदर्श थाना परिसर में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में अखाड़े के द्वारा समस्याएं सुनाई गई । जगह-जगह होने वाले अष्टयाम की चर्चा हुई । सुभाष चौक से मार्केटिंग यार्ड की बदहाल सड़क की मरम्मती की मांग उठी। शहर के कूड़ा कचरा पर सवाल उ...