मधुबनी, मई 30 -- बेनीपट्टी , निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी के परिसर में स्वर्गीय श्याम सुन्दर सुल्तानियां स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में दरभंगा की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 97 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। गुरुवार की रात खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 234 रन बनाया l आयुष लोहारूका ने 8 रन, त्रिपुरारी केशव ने 64 रन, अल्तमिश ने 35 रन,भाषवान ने 12 रन, नवनीत झा ने 27 रन, कप्तान मयंक कुमार ने 52 रन और मणिकांत नावाद 11 रन बनाया l मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज शुभम ने 3 विकेट, विशाल ने 2 विकेट, आकाश और राहुल ने 1-1 विकेट लिया l मुजफ्फरपुर की टीम 16.4 ओवर में 137...