मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। आरा के रमना स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित अंतर प्रमंडल अंडर-17 स्कूली ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में तिरहुत प्रमंडल की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल मुकाबले में दरभंगा प्रमंडल की टीम ने तिरहुत को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दरभंगा प्रमंडल की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। जवाब में तिरहुत प्रमंडल की पूरी टीम 20 ओवर में 105 रन ही बना सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...