चक्रधरपुर, अप्रैल 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे द्वारा दरभंगा सिकंदराबाद सहित 25 ट्रेनों एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें कुछ ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 11033/34 पुणे-दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस शामिल है। इसके आलावा 18621/22 हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस, 13303/04 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस,13319/20 रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है। बता दे कि आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी(लिंक हाफमैन बुश) कापी हल्के होता हैं। जिससे ट्रेन की गति और क्षमता बढ़ जाता है। इन कोचों में आधुनिक सुविधाएं जैसे बायोटायलेट, बेहतरीन वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होते है। यह कोच अधिक गति से चल सकती है और ये ...