मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा और मोतिहारी फोरलेन पर बुधवार की देर शाम 14 किलोमीटर तक महाजाम लगा रहा। मेडिकल ओवरब्रिज से लेकर कांटी के लालू मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दोनों लेन पूरी तरह गाड़ियों से पैक हो गई। शाम पांच बजे से शनिचरा स्थान मोड़ से जाम शुरू हुआ। रात 11 बजे तक गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह हो गई कि आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में ड़ेढ़ घंटे लग गए। जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए कहीं भी पुलिस नहीं दिखी। अहियापुर और कांटी थाने की गश्ती गाड़ी जाम देखकर पीछे से वापस लौट गई। 14 किमी में लगे महाजाम में आधा दर्जन एम्बुलेंस और बारातियों की गाड़ियां फंसी रहीं। सायरन बजाती एम्बुलेंस में मरीज की सांसें अटकती रही। मरीज के परिजन रास्ता देने के लिए दूसरे वाहन के चालकों से मिन्नत करते रहे। ...