भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पथ परिवहन निगम भागलपुर को आखिरकार स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी से दरभंगा व मुज्जफरपुर बस परिचालन को लेकर परमिट मिल गया है। एसटीए ने यह परमिट मुख्यालय को भेज दिया है। पिछले बीस दिनों से परमिट को लेकर पथ परिवहन निगम भागलपुर की ओर से प्रयास किया जा रहा था। निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने बताया कि एसटीए ने दरभंगा व मुज्जफरपुर रूट के लिए बस परिचालन को लेकर परमिट परिवहन मुख्यालय को भेज दिया है। शुक्रवार को भागलपुर निगम से एक कर्मी जायेंगे और परमिट ले जायेंगे। परमिट आने के बाद दोनों जगहों के लिए बस का परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...