दरभंगा, जुलाई 16 -- दरभंगा। आगामी 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा दरभंगा तथा मिथिलावासियों के लिए उपलब्धियों के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उस दिन पीएम दरभंगा की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को कही। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को पीएम मोदी दरभंगा से लखनऊ गोमतीनगर तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन तथा अमृतसर से दरभंगा होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा 4079 करोड़ की लागत से 256 किमी रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 11 करोड़ रुपए की लागत से बने बिहार के दूसरे एसटीपीआई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क अर्थात आईटी पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। सांसद ड...