मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में उमड़ने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए पांच जोड़ी ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशनों पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इसमें दो जोड़ी ट्रेनें ऐसी हैं, जो बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर होकर गुजरती है। 02563/64 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी क्लोन और 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस का परिचालन सफदरजंग स्टेशन से करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। अब तक ये दोनों ट्रेनें नई दिल्ली से चलती हैं। अधिकारियों की मानें तो बोर्ड की मंजूरी मिलते ही गाड़ियों को अन्य तय स्टेशनों से चलाया जाएगा। ...