सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी। जीआरपी पुलिस ने बुधवार की दोपहर दरभंगा - रक्सौल सवारी गाड़ी से एक बेहोशी की हालत में एक यात्री को उतारकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। आशंका है कि वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि सवारी गाड़ी नंबर 75229 प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान सूचना मिली कि गाड़ी के एक बोगी में नशे व बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर उसे बोगी से उतारकर नीचे रखा गया। बाद में नशे की हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया कि एक जवान को वहां रखा गया है। होश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...