दरभंगा, अगस्त 3 -- दरभंगा। दरभंगा शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। इससे कई समस्याओं का समाधान होगा। ये बातें शनिवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि उचित सीवरेज सिस्टम नहीं रहने से दरभंगा शहर के समग्र विकास में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दरभंगा शहर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अमल में लाने के लिए यथाशीघ्र पहल करने का आग्रह किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि शहर में तीन अति प्राचीन तथा ऐतिहासिक विरासत के रूप में हराही, दिग्घी तथा गंगासागर तालाबों को आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित तथा सौंदर्यीकरण कर इसे ...