दरभंगा, जून 30 -- दरभंगा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई। इस उपद्रव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी उपद्रवियों ने बवाल काटा। बताया जा रहा है कि मुहर्रम को लेकर कुछ बच्चे झंडा लेकर गांव में घूम रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के बच्चों से कुछ कहासुनी हो गई। जिसमें बड़े भी कूद गए। बवाल इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। रविवार की देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव की है। अन्य आरोपियों की तल...