दरभंगा, जनवरी 16 -- शहर में नए ट्रैफिक नियम लागू किये जाने से बहुत हद तक यातायात व्यवस्था सुधरी है, पर पीक आवर में जाम की समस्या बरकरार है। टेंपो, टोटो, मिनी डिलीवरी ट्रक, जुगाड़ ठेला आदि छोटे वाहनों का परिचालन बेतरतीब बना हुआ है। दरभंगा जंक्शन, म्यूजियम रेलवे गुमटी, दोनार-दिलावरपुर, अललपट्टी चौराहा, बेंता तिराहा, अस्पताल रोड, लोहिया चौक, पालीराम-गुदरी व दारू भट्ठी मोड़, कोतवाली, आयकर, हसनचक, भंडार चौक, बाघ, बेला व दिल्ली मोड़ एरिया में अस्त-व्यस्त माहौल दिखता है। रोड पर खड़े आड़े-तिरछे वाहनों से परिचालन थम जाता है। कामकाजी लोग, स्कूली बच्चे, यात्री आदि परेशानी झेलते हैं। लोगों ने शहर में जगह-जगह ऑटो व टोटो स्टैंड बनाने की मांग की है। शहर की दोनों मुख्य सड़कों पर फुल टाइट ट्रैफिक रूल लागू है। पहली बार बाइक चालक भी वन वे ट्रैफिक नियम पालन को विव...