दरभंगा, फरवरी 18 -- दरभंगा। दरभंगा संसदीय क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक उच्चस्तरीय पुलों की स्वीकृति दी गयी है। इनके बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसकी सूचना से लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सड़क सेतु योजना की जिला संचालन समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विगत दिनों हुई थी। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में जिले के जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में सूची की मांग की गई थी। सांसद ने करीब एक सौ पुलों के निर्माण की अनुशंसा की थी। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग ने दो दर्जन से पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी है। इनमें घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन से पुनर्वास के बीच 40 मीटर में चार करोड़...