दरभंगा, नवम्बर 20 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। देश स्तर पर रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। लहेरियासराय से सहरसा तथा मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन शीघ्र अस्तित्व में आएगी। दरभंगा में निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता है। ये बातें दरभंगा सांसद तथा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष सीएम रमेश की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2025-26 के रेल बजट में बिहार और मिथिला खासकर दरभंगा के लिए जिस तरह से ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं उसके सदुपयोग से दरभंगा की नई विकासात्मक तस्वीर देश स्तर पर स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत दरभंगा में निर्माणाधीन दरभंगा-लहेरियासराय तथा सकरी म...