दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा शहर में बागमती नदी किनारे के आम उत्पादक किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इनका कहना है कि वर्षों से बगीचे में आम अनुसंधान केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं, पर अब तक यह मांग पूरी नहीं हुई। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर विधायक-सांसद सब से गुहार लगा चुके हैं। हर तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है, कोई पहल नहीं हो रही है। किसान बताते हैं कि एनएच-27 से लेकर हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ गांव तक आम का बगीचा फैला हुआ है, जो शहरीकरण की चपेट में आकर नष्ट हो रहा है। लोग सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्षों को काटकर मकान बना रहे हैं। सरकार अविलंब आम अनुसंधान केंद्र खोलने की पहल करे, अन्यथा पेड़ों की हरियाली कंक्रीट के जंगल में बदल जाएगी। किसान श्रवण झा, राकेश पासवान, रघुनंदन पासवान, विजय कुमार झा, फूलबाबू पासवान, राजकुमार पासवान, मुन्ना पासव...