दरभंगा, अक्टूबर 30 -- दरभंगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के पोहद्दी बेला हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में कहा कि दरभंगा में सांस्कृतिक म्यूजियम खोला जाएगा। इसमें पूरे बिहार की पांडुलिपियां संग्रहीत की जाएंगी। मिथिला को फिर से ज्ञान की नगरी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य के जमाने से मिथिला विद्वानों की धरती रही है। यहां सैकड़ों बहुमूल्य पांडुलिपियां हैं। इन सभी को सांस्कृतिक म्यूजियम में संगृहीत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बार दरभंगा जिले की जनता सभी 10 सीटें एनडीए की झोली में डालेगी। उन्होंने भीड़ से पूछा कि लालू जी ने कुछ दिया है? राबड़ी जी ने कुछ दिया है? उन्होंने कुछ तो दिया है...