दरभंगा, जनवरी 3 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर घने कुहासे के कारण दृश्यता कम होने से शनिवार को सभी 12 उड़ानें रद्द रहीं। इस कारण दरभंगा आने-जाने करीब दो हजार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। उन्हें कड़ाकी ठंड में निराश लौटना पड़ा। बताया गया कि शनिवार को एयरपोर्ट पर दृश्यता महज 50 मीटर रह गई थी। दिल्ली से आनेवाली और यहां से जानेवाली अकासा एयर, इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द रहीं। वहीं, मुंबई से दरभंगा और दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानों को भी खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। हैदराबाद से भी इंडिगो की उड़ान नहीं पहुंचने से दरभंगा से हैदराबाद की फ्लाइट भी रद्द रही। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानों को रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा...