नगर प्रतिनिधि, जुलाई 1 -- बिहार के दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की गाड़ी का मंगलवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान मब्बी में डीटीओ की बोलेरो को एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में डीटीओ ऑफिस के ईएसआई (प्रवर्तन अवर निरीक्षक) मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी करीब 30 फीट खाई में जाकर पलट गई। घायल दोनों कर्मियों को दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव का रहने वाले थे। घायल अजय कुमार और रवि कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि दरभंगा डीट...