दरभंगा, दिसम्बर 25 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। दरभंगा महोत्सव के सातवें संस्करण के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक डॉ. विनय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। महोत्सव की कार्यकारिणी के गठन, सदस्यों के चयन तथा आगामी आयोजन की रूपरेखा पर गहन विमर्श हुआ। बैठक में महोत्सव को अधिक व्यापक, समावेशी और जनभागीदारी से युक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। अभिषेक कुमार झा ने कार्यक्रमों की तिथियों को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनकी उपलब्धता के अनुरूप अलग-अलग चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा उसी के आधार पर अंतिम तिथि तय की जाएगी। इसके लिए तीन सदस्यों को आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए अधिकृत किया गया। सदस्यों ने दरभंगा महोत्सव को ...