मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू महानगर ने पीएंडटी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को दरभंगा राजघराना की महारानी कामसुंदरी देवी के निधन पर शोक जताया। सभी ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि महारानी कामसुंदरी देवी का निधन 96 वर्ष की आयु में सोमवार को अहले सुबह हो गया। महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करना ही एकमात्र मकसद था। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता रंजीत सहनी ने कहा कि समाजसेवा और परोपकार की भावना उनमें कूट कूटकर भरी थी। शोक जताने वालों में अरुण कुशवाहा, रामेश्वर सहनी, उत्तम पाण्डेय, शिशिर कुमार नीरज, सुरेश प्रसाद सिंह, सोनी तिवारी, रमेश कुमार ओझा, मोहन पाण्डेय, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पाण्डेय, शिवेश्वर कुमार शर्मा, धनंजय शर...