दरभंगा, मार्च 1 -- दरभंगा। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। इस रूट पर एक मार्च से नियमित हवाई सेवा शुरू हो रही है। पिछले 20 दिनों से अधिक समय से इन दोनों शहरों के बीच उड़ान बंद थी। इससे यात्रियों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 27 फरवरी के अंक में पेज तीन पर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वह राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस खबर पर तत्काल संज्ञान लिया। ट्रांसपोर्ट, कल्चर और टूरिज्म की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के नाते उन्होंने तत्काल इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से बात की। इसके बाद विमानन कंपनी ने आनन-फानन में इन दोनों शहरों के बीच एक मार्च से नियमित सीधी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी। अब शनिवा...