भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में रविवार को राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग मुकाबला रविवार को खत्म हो गया। अंतिम लीग मैच में दरभंगा ने मुंगेर प्रमंडल को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब सोमवार को पहला सेमीफाइनल सुबह 8.00 बजे से तिरहुत बनाम दरभंगा प्रमंडल और दूसरा सेमीफाइनल मेजबान भागलपुर बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों के बाद फैसला होगा कि कौन टीम 25 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने दी। डीएसओ ने बताया कि लीग का अंतिम मैच दरभंगा बनाम मुंगेर के बीच खेला गया, जिसमें मुंगेर प्रमंडल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 102 रनों का ही स्क...