वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशनल कारणों और बारिश की वजह से लम्बी दूरी की ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं। इससे ट्रेन में सवार और स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री हलकान हुए। समर स्पेशल ट्रेनों की हालत और खराब रही। इन्हें जगह-जगह रोककर, अन्य गाड़ियां गुजारी जा रही हैं। रविवार को वाराणसी जंक्शन (कैंट) से गुजरने वाली दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल सर्वाधिक 13 घंटे लेट रही। सुबह 9.05 बजे आने वाली यह ट्रेन रात 10 बजे के बाद पहुंची। इसके अलावा गाजीपुर-हडपसर स्पेशल 10 घंटे, बठिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे, हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 9 घंटे, मऊ-मुम्बई एलटीटी स्पेशल 8.20 घंटे, चंडीगढ़-वाराणसी समर स्पेशल 8 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली फेयर स्पेशल 5.45 घंटे और चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 5.30 घंटे विलम्ब से गुजरीं।

हिंदी हिन्दुस्त...