दरभंगा, नवम्बर 17 -- जाले। 2025 का विधानसभा चुनाव दरभंगा जिले के राजनैतिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। इस चुनाव में एनडीए ने जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने का तीसरी बार इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक चुनाव में दरभंगा से मंत्री संजय सरावगी का छक्का, बहादुरपुर से मंत्री मदन सहनी का चौका और जाले से मंत्री जीवेश कुमार की हैट्रिक को शायद ही दरभंगा के लोग भूल पाएंगे। वहीं, राजनीति की नई पारी खेलने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से, अतिरेक कुमार कुशेश्वरस्थान से, सुजीत कुमार गौड़ाबौराम से और राजेश कुमार मंडल दरभंगा ग्रामीण से पहली लड़ाई में दिग्गजों को पछाड़ने में सफल रहे। एनडीए ने इस चुनाव में छह बार के विधायक व मंत्री रहे राजद के कद्दावर नेता ललित कुमार यादव का राजनीतिक किला भी ध्वस्त कर दिया। वहीं, बेनीपुर से प...