दरभंगा, फरवरी 16 -- दरभंगा। जयनगर से दरभंगा होकर नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट व मंुबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस को फिर से प्रयागराज होकर चलाने से महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इससे दरभंगा जंक्शन पर फिर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ जुटने लगी है। बता दें कि हाल ही में मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट की एसी बोगी में तोड़फोड़ किये जाने के बाद से इन दोनों ट्रेनों का रूट बदलकर इन्हें वाया प्रयागराज के बदले वाया कानपुर चलाया जाने लगा था। इससे दरभंगा जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या शून्य हो गयी थी। प्रयागराज जाने वाले यात्री या तो बस से रवाना हो रहे थे अथवा मुजफ्फरपुर या अन्यत्र से दूसरी ट्रेन पकड़कर प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे थे। अब इन दोनों ट्रेनों को एक बार फिर से वाया प...