दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा। दरभंगा जंक्शन पर शनिवार की अलसुबह साबरमती एक्सप्रेस से कटने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने के प्रयास में उनके पति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान अलीनगर प्रखंड के रामपुर उदय गांव निवासी रमिया देवी (53) के रूप में की गई है। डीएमसीएच में इलाजरत उनके पति राम मुखिया बताए जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में परिजन डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दंपती की बहू प्रीति देवी को साबरमती एक्सप्रेस से अहमदाबाद जाना था। उन्हें पहुंचाने के लिए रिश्तेदार वकील मुखिया का भी स्लीपर में टिकट कटाया गया था। वकील मुखिया ने बताया कि रमिया देवी और राम मुखिया उन लोगों को रव...