दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। रेलवे में तत्काल टिकट आरक्षण को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से नए नियम जारी किये गए हैं। दरभंगा जंक्शन के टिकट काउंटरों पर ये नियम आगामी 15 जुलाई से प्रभावी होंगे। इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। नए नियम के अनुसार यात्री जिस मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक किए हुए हैं, उन्हें वही मोबाइल लेकर आरक्षण काउंटर पर पहुंचना होगा। वे मांग पत्र भरकर जब टिकट काउंटर पर देंगे तो कर्मी की ओर से लॉगिन करने के बाद यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा। यात्री उस ओटीपी को आरक्षण कर्मी को बताएंगे और फिर इस ओटीपी को डालने पर उनका तत्काल आरक्षण से संबंधित टिकट जेनरेट हो सकेगा। यह नियम यहां 15 जुलाई से लागू होगा, जबकि जंक्शन पर गुरुवार को मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि निजी तौर पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट लेने...