दरभंगा, जून 21 -- लहेरियासराय, विधि संवाददाता। जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के पटोरी वसंत निवासी रामकृपाल कृपाल चौधरी की 31 वर्ष पूर्व की गयी हत्या के आरोपित अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में तृतीय जिला व सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में लंबित सत्र वाद 326/99 की सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख मुकर्रर थी। वाद के आरोपित श्री हाशमी ने धारा 317 के तहत प्रतिनिधित्व आवेदन दाखिल कर उन्होंने खुद को व्यस्त बताया था। लेकिन इसी कोर्ट में वे एक अन्य मामले में आरोपित की ओर से उपस्थित थे। न्यायालय ने उनसे पूछा कि आप किसी दूसरे केस की पैरवी के लिए आये हैं, जबकि सत्र वाद 326/99 में 317 का आवेदन दिया गया है। न्यायालय ने श्री हाशमी के 317 के आवेदन को निरस्त करते हुए जमानत बंध पत्र खारिज कर उन्हें न्याय...