हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 5 -- बेटी के प्रेम विवाह से खफा पिता ने मंगलवार को डीएमसीएच परिसर स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सामने दिनदहाड़े नर्सिंग छात्र दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। बाएं पंजरे में गोली लगने के बाद नर्सिंग कॉलेज के सेकंड ईयर के छात्र राहुल कुमार को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहे युवती के पिता को कॉलेज के छात्रों ने दबोचकर बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी आरोपित को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हमलावर के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। राहुल सुपौल जिले के पिपरा गांव का रहने वाला था, जबकि आरोपित प्रेम शंकर झा सहरसा जिले के बनगांव का रहनेवाला है। राहुल ने बीएससी नर्सिंग कॉलेज में फ...