पटना, सितम्बर 2 -- बिहार में इंडिया अलायंस की वोटर अधिकार यात्रा में जिस शख्स की मोटरसाइकिल खो गई थी, उसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना बुलाकर नई बाइक की चाभी खुद अपने हाथों से दी। दरअसल ढाबा संचालक शुभम सौरभ ने आरोप लगाया था कि दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की सिक्योरिटी कमांडो उनके पिता से पल्सर बाइक लेकर चले गए थे। और फिर दोबारा उसकी बाइक मिली नहीं। बाइक की तलाश में कई जिलों के चक्कर भी शुभम ने काटे थे। जिसके बाद वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर शुभम को पटना बुलाया गया। जहां मंच पर राहुल गांधी ने उसे नई बाइक की चाभी दी। कांग्रेस ने 'एक्स' पर शुभम सौरभ की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो आपबीती बता रहा है। और फिर नई मोटरसाइकिल की चाबी दिखाई, जिसे खुद राहुल गांधी ने उन्हें सौंपा है। सौरभ ने बताया, 'जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक ...