दरभंगा, सितम्बर 3 -- दरभंगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर दरभंगा के विका. कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की। सांसद डॉ. ठाकुर ने डिप्टी सीएम श्री चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य में तेजी लाने, एम्स के दोनों तरफ फोरलेन, दरभंगा में प्रस्तावित एसटीपी परियोजना, एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, दोनार गुमती संख्या 25 स्पेशल पर आरओबी निर्माण में तेजी लाने, दरभंगा बस स्टैंड के पुनर्विकास कार्य को जल्द शुरू करने, प्रस्तावित मेट्रो परियोजना की पहल को अमल में लाने, इलेक्ट्रिक बस संचालन को मूर्त रूप देने तथा बसों की संख्या बढ़ाने, एपीजे डॉ. अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी को विकसित करने, मिथिला संस्कृत शोध संस्थान का पुनर्विकास कार्य जल्द शुरू करने, पोखरों का सौंदर्यी...