मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) और दरभंगा से मदार (अजमेरशरीफ) के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने अधिसूचना जारी की है। 29 सितंबर से इन दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के बीच चलने वाली 15293/94 का समय सारणी भी जारी की है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार और चर्लपल्ली से प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी। वहीं दरभंगा-मदार अमृत भरत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर शनिवार को समय सारणी जारी होगा। 29 को मुजफ्फरपुर और दरभंगा स्टेशन पर इन ट्रेनों का उद्घाटन समारोह होगा। इसमें स्थानीय सांसद, विधायक, ...