पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुफस्सिल थाना के सपनी गांव में अवस्थित मखाना फोड़ी प्रतिष्ठान में श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में एक धावा दल ने रेड की है। इस दौरान तीन बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें बाल कल्याण समिति के सहयोग से कटिहार के बाल गृह में रखा गया है। रेस्क्यू किए गए बच्चों में एक दरभंगा, एक मधुबनी एवं एक सहरसा जिले के हैं। इस मामले में टीम ने एक महिला सहित तीन ठेकेदारों के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। ये सभी ठेकेदार दरभंगा जिले से संबंधित हैं। इनकी पहचान हॉरिल सहनी, बोधन सहनी एवं ललिता देवी के रूप है। मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को ठेकेदारों ने बहला- फुसला कर मखाना फोड़ी के काम के लिए लाया था। रम अधीक्षक ने बताया कि ठेकेदार काम...