मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नल-जल योजना में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के आरोप में पीएचईडी के तीन जिलों में एक कार्यपालक अभियंता सहित पांच सहायक अभियंता (एई) निलंबित किए गए हैं। इनमें दरभंगा के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता, सीतामढ़ी के दो व वैशाली के एक सहायक अभियंता शामिल हैं। ये सभी अभियंता क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के अधीन आते हैं। इन्हें निलंबन अवधि में दूसरे जिलों से टैग कर दिया गया है। पिछले 20 दिन में पांच जेई, चार एई और दो कार्यपालक अभियंता के निलंबन से विभाग में हड़कंप मचा है। क्षेत्रीय मुख्य अभियंता मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र प्रद्युम्न शर्मा ने बताया कि विभागीय समीक्षा में उनकी लापरवाही सामने आई थी। इसके बाद विभाग ने सोमवार को निलंबन का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सी...