मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। प्लेटफार्म पर चले जांच अभियान के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म एक से एक महिला को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके झोला से 12 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। महिला की पहचान दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शोभन निवासी फैलशिया देवी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तरह केस दर्ज किया है। पूछताछ के बाद रेल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...