नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बिहार में चुनाव प्रचार जोरशोर से शूरू हो गया है। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में रार से भी माहौल गर्म है। आरजेडी ने सबसे ज्यादा 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने 60 जबकि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब तक 8 ऐसी सीटें हैं जिनपर फ्रेंडली फाइट है। वहीं एक ऐसी भी सीट है जिसपर तेजस्वी यादव खुद अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने वाले हैं। दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट पर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फाइनल बात होने से पहले ही आरजेडी ने अफजल अली खान को मैदान में उतार दिया था। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें निशान और दस्तावेज भी दे दिए। वह पटना से अपने घर के लिए रवाना हो गए। तभी आरजेडी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के बीच सीट शेयरिंग की डील हो ...