दरभंगा, फरवरी 21 -- दरभंगा। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में बैठक की। इसमें आगामी 22 फरवरी को दरभंगा ऑडिटोरियम में 'विकसित भारत-दिव्य भारत पर होने वाली संगोष्ठी पर चर्चा की गयी। आरएसएस के ग्राम विकास प्रमुख दिलीप झा ने कहा इस संगोष्ठी को संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सह राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार संबोधित करेंगे। बैठक में भाजपा दरभंगा उत्तरी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, कार्यक्रम संयोजक अभिजीत चौधरी बिल्लू, वार्ड पार्षद आशुतोष कुमार, अभयानंद झा , मुकुंद चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...