नई दिल्ली, मई 7 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दरभंगा एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। यात्रियों के सामान की भी सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा फिलहाल बीएमपी 13 के हवाले है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दें। दूसरी ओर, एयरफोर्स स्टेशन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी ...